Skip to content

एलन मस्क को झटका, ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दिया

Spread the love


मस्क ने याकारिनो को मई, 2023 मेंकंपनी का सीईओ नियुक्त किया था। मस्क ने उस समय कहा था कि याकारिनो की भूमिका मुख्य रूप से कंपनी के व्यावसायिक संचालन पर केंद्रित होगी।

navjivanindia%2F2025-07-09%2Ftsc37xx1%2FElon-Musk-Linda एलन मस्क को झटका, ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दियाnavjivanindia%2F2025-07-09%2Ftsc37xx1%2FElon-Musk-Linda एलन मस्क को झटका, ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दिया
एलन मस्क को झटका, ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दिया
user-dd606edb720ccbd76a44 एलन मस्क को झटका, ‘एक्स’ की सीईओ लिंडा याकारिनो ने पद से इस्तीफा दिया

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की अगुवाई वाले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लिंडा याकारिनो ने बुधवार को अपने पद से हटने की घोषणा कर दी है। मस्क ने मई, 2023 में याकारिनो को इस सोशल मीडिया कंपनी का सीईओ नियुक्त किया था।

लिंडा याकारिनो ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में एक्स के सीईओ पद से हटने की जानकारी दी। वह दो साल तक इस पद पर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अभी सबसे अच्छा आना बाकी है क्योंकि एक्स, चैटबॉट ग्रोक बनाने वाली कृत्रिम मेधा कंपनी एक्सएआई के साथ एक नया अध्याय शुरू कर रही है।’’

एलन मस्क ने अनुभवी विज्ञापन कार्यकारी याकारिनो को मई, 2023 में सोशल मीडिया कंपनी का सीईओ नियुक्त किया था। उन्होंने वर्ष 2022 के अंत में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था जिसके बाद इसका नाम बदलकर ‘एक्स’ कर दिया गया था। मस्क ने उस समय कहा था कि याकारिनो की भूमिका मुख्य रूप से कंपनी के व्यावसायिक संचालन पर केंद्रित होगी, जिससे वह खुद उत्पाद डिजाइन और नई प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *