Skip to content

‘जेन स्ट्रीट’ मामले पर सेबी पांच महीने तक क्यों सोती रही, आखिर चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

Spread the love


कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘‘जेन स्ट्रीट से 4,844 करोड़ रुपये जब्त करने की बात की गई है, लेकिन उसने अवैध मुनाफे में 44,000 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये आंकड़ा भी जनवरी, 2023 से लेकर मार्च, 2025 के बीच का है। इस समयावधि से पहले और बाद में कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया-उसकी जानकारी नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि ‘जेन स्ट्रीट’ ने 17 जनवरी, 2025 के दिन 735 करोड़ रुपये कमाए, ऐसा देश की बड़ी-बड़ी कंपनियां, बड़े व्यापारी और निवेशक भी नहीं कर पाते हैं। सुप्रिया ने कहा, ‘‘अनुमान है कि वायदा बाजार में 93 प्रतिशत आम छोटे निवेशकों का जबरदस्त नुकसान हुआ और औसतन नुकसान सवा लाख करोड़ रुपये के करीब रहा, लेकिन कमाल की बात है कि ये सटोरिया मुनाफा कमाता रहा और सेबी सोती रही।’’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *