प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी बाइक पर सवार थे और वारदात को अंजाम देने के बाद तेजी से मौके से फरार हो गए। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हत्या के पीछे किसकी साजिश थी और इसकी असल वजह क्या रही।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी। नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर देने की सूचना प्राप्त हुई है।
पुलिस की टीम ने तत्परता से घटनास्थल की घेराबंदी की और साक्ष्य संकलन का कार्य शुरू किया। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।